सिलीगुड़ी,६ जुलाई : ड्राइविंग लाइसेंस के बिना बाइक खरीदने पर लगाया राज्य परिबहंन दफ्तर ने रोक। इस नए नियम को देखते हुए आर.टी.ओ शोरूम अधिकारिक ने कहा कि यह नियम सब के मंगल के लिए किया गया है । साथ ही साथ लाइसेंस बनाने की परिक्रिया को भी कुछ हद तक आसान कर दिया जाए अन्यथा व्यवसायी को परेशानियों का सामना करन पड़ सकता है और लर्नर लाइसेंस वालों को भी गाड़ी खरीदने की आज्ञा दिया जाए ।
इस पर ख़रीदारों की ये वक्तव्य है की इस नियम के अनुसार कुछ कम उम्र के बच्चे जो दुर्घटना के शिकार होते है उनकी संख्या कुछ कम हो जाएगी ।
अब,कुछ गाँव मे जहां लाइसेंस बनाने की परिक्रिया से लोग अनजान है उन्हें कुछ मुशीबतों का सामना करना पड़ सकता है ।
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर का यह मन्ना है कि इस नियम के अनुसार कम उम्र में गाड़ी खरीदने की सूची में गिरावट आ सकती है ।