मालदा,२१ जुलाई: पश्चिमबंगाल के बिभिन्न क्षेत्रों में शुरू हो गयी बँग्लाश्री एक्सप्रेस और इस एक्सप्रेस बसों की यात्रा शुरू हुई दामी वॉल्वो कैन बस के अत्याधुनिक सुबिधा उपकरणों के साथ और बहुत ही अल्प समय में पहुँचा सकती है अपने गन्तव्यस्थल तक। पता चला है कि पिछले शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इस वॉल्वो बस बँग्लाश्री एक्सप्रेस की उद्धघाटन किये थे। और आज सुबह कोलकाता से जलपाईगुड़ी जा रही एक बस मालदा के मंगलबारी ३४ नं राष्ट्रीय सड़क में एक ट्रेक्टर की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई। गाड़ी का सामने वाले हिस्सा पूरी तरह से ख़ातिग्रस्त हो चुका है और पता चला ह की कुछ यात्री भी घायल हुए है और किसी की भी मौत नही हुई है ।
इसके बाद बस कर्मियों की ओर से कोई मदद नही मिलने पर और कोई भी यातायात की साधन उपलब्ध नही होने पर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने के लिए खुद ही खुद की व्यवस्था करनी पड़ी। बर्तमान,३४नं राष्ट्रीय सड़क में पूरी तरह से चलाचल बंध पढ़ा हुआ है। और मालदा थाना के पुलिस घटनास्थल में मौजूद है।