सिलिगुड़ी बार्ता वेबडेस्क, ९ जनवरी : भारत के कई मेट्रोपोलिटन शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में उतार - चढ़ाव। आइये देखते है -
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ६८.५० रुपये प्रति लीटर है , वहीं १लीटर डीजल की कीमत ६२.२४ रुपये प्रति लीटर है ।
मुम्बई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत ७४.१६ रुपये है, वहीं प्रति लीटर डीजल की कीमत ६५.१२ रुपये है।
कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत ७०.६४ रुपये है, वहीं प्रति लीटर डीजल की कीमत ६४.०१ रुपये है।
सिलीगुड़ी में पेट्रोल की कीमत ७२.९२ रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत ६६.०५ रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन उतार चढ़ाव होता ही रहता है। इसका दाम डॉलर- रुपये की एक्सचेंज रेट पर और अंतरास्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है।